आईईडी विस्फोटक और तीन भरमार बंदूक के साथ 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर
2023-04-26 11:11 AM
126
रायपुर। नक्सलियों के विरूद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से 9 नक्सलियों ने एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है। नक्सलियों के पास से 3 भरमार बंदूक और 1 किलो IED बरामद की गई है। ये सभी बड़े नक्सली कमांडरों की टीम में रहकर काम कर चुके हैं।
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुन्दाग, भूताही मोड़ में नवीन कैम्प खुलने, नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत पहुंच विहिन नक्सल क्षेत्रों में लगातार चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रमों से प्रभावित होकर 25 अप्रैल को 9 पुरूष नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सली पुन्दाग, पचफेड़ी, चुनचुना, पीपरढाबा के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि सरेंडर करने वाले 9 नक्सली सीपीआई माओवादी पार्टी में कार्यरत थे। बड़े नक्सली इनसे हथियार ले जाने, गड्ढा खुदवाने और गुफा बनवाने का काम करते थे। जानकारी के अनुसार, सभी पूर्व में हुए नक्सली मामले में शामिल थे।