छत्तीसगढ़

भिलाई स्टील प्लांट में लगी आग, चार मजदूर बुरी तरह झुलसे, दो की हालत गंभीर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां क्लस्टर पैनल में कार्य करने के दौरान यहां भीषण आग लग गई। हादसे में चार श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। सभी को इलाज के लिए भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार, चारों ठेका श्रमिक मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के हैं। जो कैपिटल रिपेयरिंग के लिए पैनल वेल्डिंग का काम कर रहे थे। तभी अचानक वेल्डिंग करते समय चिंगारी निकली जो कि भीषण आग में बदल गई। हादसे में चार लोग बुरी तरह झुलस गए। जिसमे से 2 श्रमिक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

झुलसे ठेका श्रमिकों में अमित सिंह, राजू तांडी, रमेश मौर्या और रमेश‌ पवार को गंभीर हालत में सेक्टर-9 हास्पिटल की बर्न यूनिट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है