CG NEWS : पेड़ पर लटकती मिली दो दोस्तों की लाश... पास मिली शराब की बोतलें... छककर पीने के बाद खुदकुशी की आशंका
2023-05-03 03:22 PM
189
सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला सारंगढ़—बिलाईगढ़ के ग्राम छपोरा में दो युवकों की लाश पेड़ पर फंदे के सहारे लटकती मिली है। इनमें से एक नाबालिग है, दूसरे की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है। जिस पेड़ पर इन दोनों की लाशें लटकती मिली है, वहीं पास में शराब की खाली बोतलें, पानी पाउच और खाली गिलास भी मिले हैं। परिस्थितियों को देखते हुए अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि दोनों पहले छककर शराब पी है, जिसके बाद दोनों ने साथ में खुदकुशी होगी। हालांकि इसे दूसरे एंगल से भी देखा जा रहा है, जिसमें हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है।
ग्राम छपोरा के इन दोनों दोस्तों ने फांसी क्यों लगाई, यह अहम सवाल है। दोनों की लाश बुधवार को जामुन के पेड़ पर फांसी पर लटकती मिली है। गांववालों ने जैसे ही इनकी लाश देखी, तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की लाशों को पेड़ से उतारने के बाद पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्तों के नाम राहुल बंजारे (16 वर्ष) और टिकवेंद्र कुर्रे (20 वर्ष) है। दोनों दोमुहामी गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में शराब की बोतल और पानी का पाउच भी मिला है। घटनास्थल की शुरुआती जांच में लग रहा है कि पहले दोनों लड़कों ने जमकर शराब पी होगी और उसके बाद पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी।