CG NEWS : नक्सलियों के खिलाफ बड़े मोर्चे की तैयारी... DGP जुनेजा ने ली हाई लेवल मीटिंग... सामंजस्य बनाने पर जोर
2023-05-04 05:26 PM
124
बस्तर। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुखिया अशोक जुनेजा बीते दो दिनों से अपने मातहत अफसरों की बैठक ले रहे थे। दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सली हमले और उसमें डीआरजी के शहीद हुए 10 जवानों को लेकर पुलिस के मुखिया डीजीपी जुनेजा की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। भूपेश सरकार के लगातार दावों के बीच हुए इस नक्सली हमले ने एक बार फिर प्रदेश को झकझोर को रख दिया है, तो सरकार भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े मोर्चे की तैयारी में नजर आ रही है।
डीजीपी जुनेजा के इन दो दिनों की बैठक के बाद अब तक जो सार बाहर आया है, उसके मुताबिक बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अब संयुक्त रूप से बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया जाएगा। दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा में फोर्स को नक्सलियों के कोर इलाके में भेजने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, DGP अशोक जुनेजा ने पुलिस अफसरों की हाईलेवल मीटिंग ली। इस मीटिंग में 10 DRG जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का बदला लेने गोपनीय रणनीति बनाई गई है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के DGP अशोक जुनेजा पिछले 2 दिनों से बस्तर में ही हैं। बुधवार को उन्होंने सुकमा में अफसरों की बैठक ली थी। वहीं आज गुरुवार को वे दंतेवाड़ा पहुंचे हैं। यहां भी उन्होंने दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है। हालांकि, बैठक में जो भी निर्णय लिया गया और रणनीतियां बनी है यह पूरी तरह से गोपनीय है। यदि सूत्रों की माने तो इस बैठक में नक्सली गतिविधियों और पुलिस की इंटेलिंजेस टीम के कामों की समीक्षा की गई है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिया है कि, सरहदी इलाकों में एक दूसरे जिले की फोर्स का सहयोग करें। यदि सरहदी इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलती है तो दोनों तरफ से नक्सलियों को घेरने की तैयारी की जाए। DGP ने बस्तर में सुरक्षा के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। साथ ही सर्चिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।