छत्तीसगढ़

तोगड़िया ने 'राम वनगमन पथ' पर... की भूपेश सरकार की सराहना... कहा, प्रतिबंध जेहाद पर लगना चाहिए

बिलासपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया दुर्ग—भिलाई के बाद बिलासपुर प्रवास पर थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए तोगड़िया ने कहा कि पूरे देश में हिन्दुओं को खतरा है। देश में गौ-हत्या, धर्मांतरण और हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। तोगड़िया ने किसी धर्म या संगठन पर नहीं बल्कि जेहादी विचारधारा पर प्रतिबंध लगाए जाने की वकालत की है। वहीं उन्होंने भूपेश सरकार के कामों को जमकर सराहा। 

प्रवीण तोगड़िया ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की तारीफ में कहा, हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जहां राम वनगमन पथ पर काम हुआ है। वहीं उन्होंने गोधन न्याय योजना को काफी पसंद किया। तोगड़िया ने कहा कि जहां राम हैं, तो वहां हनुमान के नहीं होने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, हिंदुओं के हित में किसी भी दल के नेता अगर काम काम करते हैं तो उसकी तारीफ होनी चाहिए। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या फिर किसी और दल से।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लिए बिना कहा, मेरा स्पष्ट मानना है यह देश तो हनुमान जी का है और हनुमान जी की भक्ति सभी दल वाले करते हैं। सभी कांग्रेसियों के घर में भी हनुमान जी का चित्र होगा और भक्ति भी करते होंगे। लेकिन, हनुमान जी के नाम पर देश में हिंसा नहीं होनी चाहिए।
 
छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा, राम वनगमन पथ का अच्छा काम हुआ है। जो पूरे हिंदुस्तान में किसी और जगह नहीं हुआ है। यहां गोधन के लिए भूपेश सरकार ने जो काम किया वो देश के किसी और दूसरे राज्य ने नहीं किया। किसानों के लिए भी भूपेश सरकार ने अच्छा काम किया है।