छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बाद इस राजधानी में हुई बांग्लादेशी विमान में इमरजेंसी लैंडिग, यात्री सुरक्षित

रायपुर। सालों पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना विमानतल में बांग्लादेशी विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई थी। यह विमान तब से यहां खड़ा है। वहीं आज फिर एक बार बिहार की राजधानी पटना में बांग्लादेश से आए एक विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर लैंड प्लेन पर बोइंग बांग्लादेश लिखा हुआ है। विमान बांग्लादेश की राजधानी ढाका से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहा था। 
 
बताया जा रहा है कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद इसे पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया। हालांकि यात्रियों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है। नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे इस विमान में करीब 77 यात्री सवार हैं। एयरपोर्ट के अधिकारी जांच में जुटे हैं. इसकी जांच की जा रही है कि आखिर विमान में क्या खराबी है।
 
बतादें कि 7 अगस्त 2015 को ढाका से मस्कट जा रहे बांग्लादेशी विमान का इंजन फेल हो गया था। इसमें 173 यात्री सवार थे। रायपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर बेमेतरा में इंजन का एक हिस्सा आग लगने की वजह से टूटकर खेत में गिर गया था। इमरजेंसी में पायलट ने ATC से संपर्क कर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। तब से यह विमान यहीं खड़ा है।