छत्तीसगढ़

BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में चार कांग्रेस नेताओं पर बड़ी कार्रवाई... 6 साल के लिए किए गए निष्कासित... पढ़िए पूरी वजह

रायपुर। छत्तीसगढ़ के केशकाल नगरीय निकाय के चार कांग्रेसी पार्षदों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर प्रभारी महामंत्री (प्रशासन) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। सोमवार को जारी इस आदेश के तहत अब कांग्रेस से चुने हुए चारों पार्षद केशकाल में कांग्रेस के पार्षदों की सूची में शामिल नहीं रहेंगे। 

चारों पार्षदों के निष्कासन को लेकर जो वजह सामने आई है, उसके मुताबिक केशकाल में कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रत्याशी अधिकृत किया था। आरोप है कि पार्टी से निष्कासित इन चारों पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने की बजाय, विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई थी। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता और पार्टीविरोधी गतिविधि करार देते हुए चारों पार्षदों को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कांग्रेस महामंत्री रवि घोष ने केशकाल के जिन 4 कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ निष्कासन आदेश जारी किया है, उनमें पंकज नाग, देवश्री वेदव्यास, शबनम बानो और शगिर खान शामिल हैं।