छत्तीसगढ़

CG NEWS : सड़क पर खड़ी मेडिकल छात्रा से क्या की पूछताछ... पहले हुआ विवाद, फिर प्रशिक्षु डीएसपी की हो गई पिटाई

जगदलपुर। देर रात सुनसान सड़क पर खड़ी मेडिकल कॉलेज की इंटर्न युवती से पूछताछ करने पर उसके साथियों ने प्रशिक्षु डीएसपी की पिटाई कर दी। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। युवती डिमरापाल-मारेंगा रोड पर मारेंगा पेट्रोल पंप के पास अंधेरे में खड़ी थी। गश्त के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश गर्ग ने उसे देखा और पूछताछ करने पहुंचे। इस बात पर पहले झगड़ा हुआ, फिर कई जूनियर डॉक्टर आ गए और डीएसपी की पिटाई कर दी।

खबर के मुताबिक प्रशिक्षु डीएसपी गर्ग रविवार रात गश्त पर थे। फ्रेजरपुर परपा थाना क्षेत्र में डिमरापाल-मारेंगा रोड पर मारेंगा पेट्रोल पंप के पास अंधेरे में एक युवती खड़ी थी। इस तरह उसे खड़ी देखकर डीएसपी ने जाकर पूछताछ की। युवती ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही है। डीएसपी ने इस तरह सुनसान में और अंधेरे में खड़े रहने पर आपत्ति की। 

अभी बात पूरी हो भी नहीं पाई थी कि उसी बीच पारस गुप्ता नाम का एक जूनियर डॉक्टर भी पहुंच गया। जूनियर डॉक्टर ने डीएसपी से बहस शुरु कर दी। इस बीच पारस ने अपने कुछ और जूनियर डॉक्टर दोस्तों को बुला लिया। उनके आने के बाद माहौल गर्म हो गया। दोनों ओर से विवाद बढ़ा, फिर जूनियर डॉक्टरों ने मिलकर प्रशिक्षु डीएसपी की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर अधिकारी पहुंचे, उन्होंने बीच-बचाव किया। इसे लेकर देर रात काफी विवाद की स्थिति बनी रही।