छत्तीसगढ़

Breaking News: दुर्ग जिले में एक सीए के ठिकाने पर सीबीआई ने मारा छापा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पद्मनाभपुर क्षेत्र में कोठारी निवास पर सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई की टीम यहां के मकान मंबर H-160 में रहने वाले सीए सुरेश कोठारी के घर अलसुबह सीआरपीएफ के जवानों के साथ पहुंची। वहीं मकान का कब्जे में लेकर लगातार जांच-पड़ताल की जा रही है। किसी बाहरी के प्रवेश और किसी क बाहर जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है और गेट पर जवान पहरा दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले सीए सुरेश कोठारी का संबंध कोलकाता की किसी सेल कंपनी के साथ है। आर्थ‍िक अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग सहित अन्य मामलों यह जांच-पड़ताल की जा रही है। इसका खुलासा जल्द होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि आर्थिक अनियमितता के इस मामले की एफआईआर भी दुर्ग में कराई जा चुकी है। वहीं अब यह सीबीआई की छापेमारी सामने आई है।