छत्तीसगढ़

महिलाओं ने बकरी चोरी का आरोप लगा की पार्षद की पिटाई, थाने पहुंचा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मठपुरैना क्षेत्र में स्थानीय महिलाओं ने पार्षद पर हमला बोला है। इस घटना में पार्षद को गंभीर चोटें आई हैं। पार्षद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। पार्षद के समर्थकों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रपाल धनगर बीजेपी पार्षद हैं और बकरी व गायों का व्यवसाय है।

शुक्रवार सुबह वो मावेशियों को देखने के लिए अपने गोदाम मठपुरैना गया था। इस दौरान 30-40 महिलाओं और लड़कों का समूह आया और पार्षद पर बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए पार्षद के साथ मारपीट शुरू कर दी। पार्षद ने जैसे तैसे गोदाम के कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई।

घटना की जानकारी मिलते ही पार्षद के परिजन और समर्थक मौके पर पहुंचे तो महिलाओं ने उनपर भी हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्षद को अस्पताल में भर्ती कराया गया।