CG NEWS : पापा ने चलती कार में स्टंट करती बेटी की बनाई वीडियो... पुलिस के हत्थे चढ़े बीएसपी अधिकारी... और फिर
2023-05-14 04:50 PM
310
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फिर से चलती कार में स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार एक बीएसपी ऑफिसर चला रहा है और उसकी बेटी कार की खिड़की से बाहर निकल कर स्टंट करती नजर आ रही है। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने चालक के खिलाफ 2800 रुपए का चालान काटा है और दोबारा ऐसा न करने के लिए माफी भी मंगवाई है।
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा, दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियम को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस वीडियो में रात के समय एक कार CG-07 BC 5627 वाइ शेप ब्रिज से साइंस कॉलेज की तरफ जा रही थी। उसकी खिड़की से एक लड़की निकलकर स्टंट करती दिख रही है।
कार की पिछली सीट पर बैठा एक लड़का उस लड़की का वीडियो बना रहा है। इसी दौरान बाइक से पीछे चल रहे दो युवकों ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को हुई उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।