जांजगीर—चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर—चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र से खबर निकलकर सामने आ रही है, यहां पर एक आर्मी जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। अचानक हुई संदेहास्पद मौत को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ के दौरान बात पता चली कि तीनों ने देशी शराब का सेवन किया था। फिलहाल आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब जहरीली होने की वजह से मौत हुई होगी, लेकिन इसे प्रमाणिक नहीं कहा जा रहा है। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस की मानें तो यह भी तय नहीं हो पाया है कि जिस देशी शराब का सेवन तीनों ने किया था, वह डिस्टलरी की है या फिर घर में पकाकर बनाई गई कच्ची शराब थी। वहीं पुलिस इस मामले को योजना के तहत की गई हत्या के तौर पर भी देख रही है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं योजना के तहत तो इन्हें ऐसी शराब नहीं पिलाई गई, जिससे इनकी मौत हो जाए।
बहरहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही मामले में जांच को गति मिल पाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक ही हाल ही में शादी हुई थी और ये तीनों एक शादी में शामिल होने के लिए आए थे, लेकिन खुशियों के बीच मातम पसर गया।