बेमियादी हड़ताल पर गए पटवारी... सरकार के समक्ष रखी आठ सूत्रीय मांग... FIR को लेकर कही यह बात
2023-05-15 04:06 PM
240
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देखते हुए सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर हैं। प्रदेश में संविदा कर्मचारियों की नाराजगी पहले ही नजर आ चुकी है, अब प्रदेशभर के पटवारियों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
चुनावी साल में अक्सर यह देखा जाता है कि सरकार से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सरकारी विभागों के कर्मचारी संगठन की अगुवाई में हड़ताल पर चले जाते हैं। ऐसे में सरकार को भी उनकी मांगों को पूरा करना ही पड़ जाता है।
बता दें कि प्रदेशभर के पटवारी आज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पटवारियों को प्रदेश में राजस्व संबंधी कामों के लिए रीढ़ की हड्डी माना जाता है, ऐसे में उनके हड़ताल पर चले जाने से कार्य प्रभावित होना भी तय है।
राजस्व पटवारी संघ ने सरकार के सामने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को रखा है और उन मांगों के पूरा होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है। संघ का कहना है कि इस दौरान तहसील स्तर और अनुविभागीय स्तर पर सभी पटवारी प्रदर्शन करेंगे।
पटवारी संघ की यह हैं मांगे —
वेतन बढ़ोतरी
वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति
संसाधन एवं भत्ता
स्टेशनरी भत्ता
अन्य हल्के में अतिरिक्त प्रभार का भत्ता
पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने
मुख्यालय निवास की बाध्यता की समाप्ति
बिना विभागीय जांच एफआइआर दर्ज न हो