छत्तीसगढ़ में चोरों की धमाचौकड़ी... शेड उखाड़कर तीन दर्जन पेटी पार... तलाश में जुटी पुलिस
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से खबर आ रही है कि वहां चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई है। खबर के मुताबिक अज्ञात चोरों ने बेमेतरा जिले के एक देशी शराब दुकान में हाथ साफ किया है। अज्ञात चोरों ने सरकारी ठेके की छत पर लगे टीन के शेड को उखाड़कर उसी रास्ते दुकान में दाखिल हुए हैं, जहां से करीब 3 दर्जन देशी शराब की बोतलों से भरी पेटियों को पार कर दिया है।
चोरी की इस वारदात की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची थीं। मौका मुआयना करने के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस वारदात में शराबियों का हाथ हो सकता है। माना जा रहा है कि शराब के लालच में पड़कर इस वारदात को रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया है, फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला नगर पंचायत देवकर देशी शराब दुकान का है। अज्ञात चोरों ने 34 पेटी शराब पार किया है। चोरी गई शराब की कीमत 1 लाख 76 हजार रुपए बताई जा रही है। इधर सूचना मिलने के बाद आबकारी और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है।