रिपोर्ट दर्ज कराया नगदी 20 हजार और जेवरात चोरी का... पुलिस को मिले 41 लाख... पर नहीं मिला दावेदार
2023-05-24 12:04 PM
165
छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने एक ऐसे चोरी के मामले का खुलासा किया है जिसे सुनकर आप यह कहेंगे कि पुलिस की तो लॉटरी लग गई। जी हाँ कुछ ऐसा ही बिलासपुर पुलिस के साथ हुआ है। पुलिस जिसे छोटी सी चोरी समझकर जाँच कर रही थी उस छोटी चोरी में पुलिस को खजाना मिल गया है। अब पुलिस इस उलझन में फंस गई है कि ये खजाना किसका है और किसके हवाले किया जाए।
दरअसल 21 मई को प्राथी सरोजनी साहू ने सिविल लाइन थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पूरे परिवार के साथ सुबह 11 बजे बबल्स वाटर पार्क घूमने गई थी। इस दौरान उनके पड़ोसी का फोन आया कि तुम्हारे घर मे चोरी हो गया है। इस पर घर आकर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और अलमारी भी खुली थी। अलमारी से नगदी और सोने चाँदी के जेवरात नदारद थे। प्राथी महिला ने पुलिस रिपोर्ट में यह लिखाया की उसके घर से 20 हजार नगदी और सोने चाँदी के जेवरात की चोरी हुई है।
सगी बहन ने समेत 7 लोग गिरफ्तार
महिला की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। पुलिस मामले में जांच कर रही थी, इसी बीच तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को कुछ संदेहियों का पता चला की प्रार्थिया की सगी बहन रूखमणी ने ही इस चोरी पूरी साजिश रची थी। आरोपी बहन ने इस चोरी में अन्य 8 युवकों को भी इस साजिश में शामिल किया था। बिलासपुर पुलिस ने इस चोरी के मामले में अलग- अलग जगहों में दबिश देते हुए महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपी अब भी फरार है पुलिस को उम्मीद है उन फरार आरोपियों से भी और मोटी रक़म की बरामदगी हो सकती है।
हाथ लगे 41 लाख 20 हजार
अब इस चोरी के खुलासे के बाद एक नया ट्विस्ट आता है कि जिस प्रार्थी महिला ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके घर में 20 हजार नगदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी हुए थे। पर उन चोरों से बिलासपुर पुलिस ने 41 लाख 20 हजार नगदी और 3 लाख के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपियों का कहना है कि यह सारी चोरी उसी घर से की गई थी। अब सोचने वाली बात यह है कि प्रार्थी ने केवल 20 हजार नकदी और सोने चांदी के जेवरात की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था, तो बरामद किए गए ये लाखों रुपए किसके हैं।
मालिक की हो रही तलाश
बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि इस चोरी के मामले में एक महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो लोग अब भी फरार है। इन चोरों के पास से 41 लाख 20 हजार नगदी और सोने- चाँदी जेवरात बरामद किए गए है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया वन विभाग में ठेकेदारी का काम करती है और उसका पति भी पीडब्ल्यूडी में कार्यरत है। लिहाजा पुलिस को आशंका है पैसा किसी ठेकेदार, अधिकारी व व्यापारी का हो सकता है। पुलिस ने बाकी के रकम को अलग से जप्त कर विवेचना में ले लिया है। पुलिस अब यह जानकारी जुटा रही है कि आखिर 41 लाख रूपये का असल मालिक कौन है? और उसके पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।