छत्तीसगढ़

फिर लौटा उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल में हाथियों का दल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल में लंबे समय के बाद एक बार फिर हाथियों का दल देखा गया है। रिसगांव वनपरिक्षेत्र के जंगल के तालाब में 32 से 34 हाथियों का दल शाम 6 बजे के आसपास अठखेलियां करते नजर आए है और हाथियों का दल सड़क पर सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में विचरण कर रहे है।

उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपदिशेक वरूण जैन ने बताया कि यह 32 से 34 हाथियों का दल जिसे सिकासार दल के नाम से जाना जा रहा है धमतरी क्षेत्र के जंगल से उदंती सीतानदी के जंगल में पहुंच चुका है।

जिसके बाद से वन विभाग का मैदानी अमला लगातार हाथी प्रभावित क्षेत्रो में पहुंचकर मुनादी कर व गजराज वाहन व हाथी मित्रदल के सदस्यों के माध्यम से ग्रामीणो को सूचना दिया जा रहा है। और हाथियो के दल से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने वन विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।