रहें सतर्क क्योंकि... बाइक सवार नकाबपोशों ने पता पूछने के बहाने... महिला के गले से छिन लिया चेन
2023-05-27 02:57 PM
207
सकरी थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को फोटो दिखाकर पता पूछने के बहाने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया। मामले में सकरी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
पूरा वाकया सकरी थाना क्षेत्र का है। यहां काठाकोनी जुनापारा गांव की रहने वाली दमयंती कौशिक खेती किसानी करती है। 25 मई को ये अपने घर से पैदल गांव के ही बड़े तालाब की ओर सुबह 11 बजे जा रही थी। तालाब मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने महिला से पता पूछा और महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गए। महिला चिल्लाती रही और आरोपी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। चेन की कीमत 30 हजार बताई जा रही है।
महिला के अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। दोनों शख्स अपने मुंह में कपड़ां बांधे हुए थे ताकी चेहरा पहचान में न आए। चोरी करने वाला लड़का सफेद शर्ट और जींस पहने हुए थे। घटना होने के बाद महिला ने अपने घर आकर परिवार को सारी बातें बताई, जिसके बाद सकरी थाने में मामला दर्ज कराया गया। फिलहाल सकरी पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।