छत्तीसगढ़ में इस जिले की पुलिस बांट रही 'मोबाइल'... लोगों में खुशी का माहौल... क्या है मामला, पढ़िए पूरी खबर
2023-05-31 09:45 AM
224
आज के समय में मोबाइल आसान और सस्ता हो गया है। लोग हैसियत के मुताबिक अपनी पसंद और सुविधा के मुताबिक मोबाइल खरीदते हैं, जिस पर जेबकतरों, चोरों की पैनी नजर होती है। मोबाइल चोरी और गुम होने की शिकायतों की लगभग हर थानों में लंबी फेहरिस्त है। ज्यादातर मामलोंं में मोबाइल की वापसी की गारंटी नहीं होती है, लेकिन सक्ती जिला पुलिस ने 'आपका गुम मोबाइल आपके पास' अभियान चला रखा है। जिसके तहत सक्ती जिला पुलिस ने 9 लाख के गुम मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। इस अभियान के तहत एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुम हो गए फोन के मालिकों को मोबाइल बांटा गया। दोबारा अपना मोबाइल वापस पाकर लोग खुश हो गए।
सक्ती पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए फोन को बरामद कर जांच के बाद उनके मालिकों को सौंपा गया। मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ बैठे लोगों के चेहरे तब खिल गए, जब उन्हें उनका मोबाइल सौंप दिया गया। लोगों ने इसके लिए सक्ती पुलिस का धन्यवाद किया है। सक्ती पुलिस ने साइबर सेल की मदद से प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 60 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए है।
सक्ती जिला पुलिस इन दिनों “आपका गुम मोबाइल आपके पास” अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइल की जानकारी मंगाकर साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। मोबाइल की लोकेशन पता चलने पर पुलिस उसे बरामद कर उनके मालिकों को सौंप रही है।