तीन ट्रक आपस में भिड़े, भीषण आग के चलते ड्राइवर की दर्दनाक मौत
2023-06-01 11:05 AM
159
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गाड़ियों की तेज रफ़्तार के चलते हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते भीषण सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। आज एक और सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। जहां छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में तीन ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में एक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक के शव को बरामद कर लिया गया हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, NH-53 साकरा थाना क्षेत्र के भगत देवरी गांव के पास खड़ी ट्रक को ओड़िशा की तरफ से आ रही दो ट्रको ने पीछे से ठोकर मार दी। ट्रक में ऑयल होने के चलते ट्रक में भीषण आग आग लग गई। इस हादसे में तीनों ट्रक जलकर खाक हो गया।
चालक संदाम अंसारी की जलने से मौत हो गई और एक चालक गंभीर रुप से घायल है। जिसका पिथौरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क दुर्घटना से हाईवे जाम हो गया। सांकरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग से जले ट्रक को सड़क किनारे कराया।