छत्तीसगढ़

जवानों ने बरामद किया नक्सली द्वारा लगाया गया आईईडी, जवानों ने किया डिफ्यूज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के वनांचल क्षेत्र में नक्सली  आए दिन उत्पात मचा रहे है। लगातार जवानों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच जवानों ने एक बड़ी घटना हो रोक लिया है। जिले के तिम्मापुर बासागुडा के बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, बरामद किए गए टिफिन IED 2 किलो का है। इसके साथ ही 10 मी. लंबा कमांड वायर भी जब्त किया है। इस पूरी घटना की कारवाई CRPF ने की है। 

वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने राजनांदगांव से लगे लांजी और बालाघाट के समीप मानपुर के जंगल में बैनर बांधा है और पर्चें भी फेंके हैं। पुलिस ने नक्सलियों के फेंके पर्चे को बरामद कर ली है। जिसमें लिखा हुआ है कि पेसा एक्ट का सही तरीके से पालन करें। मामला भरवेली थाना क्षेत्र के गांगुलपारा का है।