छत्तीसगढ़

बिलासपुर—रायपुर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा... आबकारी अधिकारी की मौत... पत्नी बुरी तरह घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई और पलटी मारते हुए सड़क से दूर गिर गई। इस घटना में सहायक जिला आबकारी अधिकारी की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा हिर्री थाना क्षेत्र में हुआ है।

कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में विष्णु साहू (31) जिला आबकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। 3 महीने पहले ही कोटा में उनकी पोस्टिंग हुई थी। वह अपनी पत्नी भूमिका साहू (30) के साथ शनिवार दोपहर को रायपुर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान आबकारी अफसर खुद कार ड्राइव कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि आबकारी अधिकारी अपनी कार से भोजपुरी टोल प्लाजा के पहले तालागांव पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बुरी तरह घायल दोनों पति-पत्नी को सरगांव अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अधिकारी को मृत घोषित कर दिया है। जबकि उनकी पत्नी का उपचार जारी है।

हिर्री टीआई हरविंदर सिंह ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस दौरान उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, आबकारी अधिकारी की मौत हो गई। उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।

DSP छोड़कर बने थे आबकारी अफसर

इससे पहले विष्णु साहू का PSC में सिलेक्शन 2017 में हुआ था और DSP पद मिला था। जॉइनिंग के बाद उन्होंने बलौदाबाजार में पोस्टिंग मिली थी। मगर बाद में उन्होंने DSP पद छोड़ दिया और दोबारा साल 2019 में PSC का एग्जाम दिया और सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर उनका चयन हुआ था।