छत्तीसगढ़

मां का अंतिम संस्कार करने गया था कारोबारी... मौके पर ED ने हिरासत में लिया... कई दिनों से हो रही थी तलाश

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोमवार सुबह ईडी की टीम पहुंची। टीम सीधे भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम से ही शराब कारोबारी अरविंद सिंह को हिरासत में ले गई। कारोबारी अपनी मां के अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे। ईडी की इस कार्रवाई को असंवेदनशील बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कथित रूप से हुए 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में ईडी को काफी दिनों से अरविंद सिंह की तलाश थी। पिछली बार भी ईडी ने उसे पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर रेड मारी थी, लेकिन वो फरार था। इसी दौरान अरविंद सिंह की मां का अचानक निधन हो गया।

सोमवार सुबह 10 बजे रामनगर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होना था। अरविंद सिंह भी वहां पहुंचा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही अरविंद सिंह अपनी मां को मुखाग्नि देकर निकले ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान वहां दुर्ग भिलाई के कई बड़े प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद थे। उन्होंने ईडी की टीम को अंतिम संस्कार करने तक का समय दिया। इसकी वजह से ईडी के अधिकारियों ने अपनी निगरानी में उनका अंतिम संस्कार होने दिया और उसके तुरंत बाद उन्हें हिरासत में लेकर रायपुर ले गई।

 

सूर्यकांत तिवारी की पूछताछ में मिले थे अहम क्लू
बताया जा राह है कि इस मामले में ईडी ने कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था। उससे हुई पूछताछ में उन्हें कई अहम क्लू मिले थे। इसी के बाद ईडी ने भिलाई के शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को भी हिरासत में लिया था। अरविंद सिंह को भी ईडी ने अपने रडार पर लिया, लेकिन वो फरार हो गया था। दुर्ग पुलिस ने अरविंद सिंह की गिरफ्तारी पुष्टि की है।