छत्तीसगढ़

सांभर के 12 नग सिंग और पेंगोलिन का शिकार करने वाले 12 आरोपियों को वन अमले ने किया गिरफ्तार

 रायपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में पैंगोलिन के ताजा मांस को आरोपियों के बीच बंटवारा करने से पहले वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा। आरोपियों के पास से सांभर के 12 नग सिंग, पैंगोलिन के नाखून वह कई वन्य प्राणियों के हड्डी व अन्य अवशेष जब्त किया गया।

टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में इन दिनों लगातार वन विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।  शनिवार को वन अमला और पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की।

वन विभाग ने फरार चल रहे 12 आरोपियों को आज वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के अनुसार 12 आरोपियों को गरियाबंद उप जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव चंद्रबली ध्रुव व उनके मातहतों का सराहनीय योगदान रहा है।