छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में यहां मिला नकली नोटों का जखीरा, तीन गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिला नकली नोट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। एक बार फिर महासमुंद पुलिस ने नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक नाबालिग बालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 500-500 के अलग-अलग सीरीज के 4 लाख 44 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को महासमुंद बस स्टैंड से पकड़ा है।

पूछताछ में एक नाबालिग बालक है। दूसरा लखन कैवर्त सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विधानसभा रायपुर निवासी, तीसरा पवन कुमार लाल बहादुर नगर वार्ड नं. 20 डोंगरगढ़ राजनांदगांव का रहने वाला है। जब पुलिस ने नोट चेक किया गया तो सभी नकली निकला।

तीनों ने पुलिस को बताया कि, ओडिशा से 5 लाख रुपये नकली नोट लाने की बात बताई। 500 असली नोट के बदले 5000 हजार रुपये नकली नोट देते है। ये आरोपी 53 हजार के नकली नोट को मार्केट में खपा चुके थे। तीनों के खिलाफ पुलिस ने आरोपियों को धारा 489 (ख)(ग), 34 के तहत कार्रवाई कर रही है।