Chhattisgarh News: ट्रक के केबिन में खाना बना रहा था चालक, लगी आग और जला ट्रक
2023-03-14 10:54 AM
177
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर चालक और परिचालक केबिन में स्टोव से खाना बना रहे थे। अचानक उसमें आग लग गई। इस बीच मौका पाकर दोनों भाग निकले और फिर ट्रक का केबिन जलकर खाक हो गया।
घटना सूरजपुर जिले के एसईसीएल बिश्रामपुर के गायत्री परियोजना कोयला खदान के पास की है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ट्रक का चालक और उसका परिचालक केबिन के अंदर ही थे और स्टोव से खाना बना रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि अचानक स्टोव की आग भभकी होगी या मिट्टीतेल या डीजल नीचे गिरा होगा और आग पकड़ ली होगी। दोनों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन, जब वह बेकाबू हो गई होगी तो उतरकर वे भाग गए होंगे।

वहां से गुजरने वाले लोगों ने देखा तब ट्रक धू-धूकर जल रहा था। इस दौरान उन्होंने फायर ब्रिगेड को संपर्क किया गया, लेकिन दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची। इससे ट्रक जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक कोयला लोडिंग के लिए पहुंचा था और इसी बीच ये घटना हो गई।