दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल की महिलाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

0-  रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज होने वाले मतदान को लेकर सक्रिय रहेंगे सभासद

रायपुर। दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए बुधवार, 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार शाम को महाराष्ट्र मंडल के वल्लभनगर, सिविल लाइन और अमलीडीह केंद्र की महिलाओं ने मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया। इस बीच महिलाओं ने पचपेड़ी नाका, राजेंद्र नगर, प्रियदर्शनी नगर, वल्लभ नगर में शत- प्रतिशत मतदान करने की अपील को लेकर रैली निकाली। 
महाराष्ट्र मंडल की सक्रिय महिला मतदाताओं ने सड़क के किनारे तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए लोगों को मतदान के प्रति जिम्मेदारी निर्वहन करने की अपील भी की।महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि बुधवार को भी रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में महाराष्ट्र मंडल के सभासद ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने को लेकर सक्रिय रहेंगे। साथ ही मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
 मंडल के आजीवन सभासदों को मतदान के प्रति जिम्मेदार बनने की अपील करते हुए मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने कहा कि बुधवार को सबेरे 11 बजे से पहले परिवार सहित मतदान कीजिए। फिर अपने परिवार का मतदान चिन्ह के साथ फोटो महाराष्ट्र मंडल के वाट्सएप ग्रुप पर डालिए, ताकि आपके उत्साह को देखते हुए आपके परिचित, सहयोगी, मित्र और सामाजिक लोग भी वोटिंग करने के लिए प्रोत्साहित हों। इसके साथ ही जिन्होंने दोपहर 12  बजे तक वोट नहीं दिया है, उन्हें भी मतदान केंद्र तक लाने का प्रयास करें।