महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले ने किया पुस्तक का विमोचन
रायपुर | महाराष्ट्र मंडल में आयोजित महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह में मुख पाहुणे के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले ने अपने उद्बोधन में सभी महाराष्ट्रीयन समाज को अपने अपने सामाजिक दायित्व को निभाने का आग्रह किया । आपने कहां की हमारे युवा पीढ़ी अधिकतर अपनी नौकरी के कारण अपने शहर से दूर रहती है उनके अंदर हम मराठी संस्कृति को कैसे फलित कर सकते हैं इस बारे में हम सभी को मिलकर सोचने की आवश्यकता है।
साथ ही आपने सभी समाजों की एकता पर भी जोर दिया। आपने बी. आर. ढोमने जो की शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय से ग्रंथपाल की पोस्ट से रिटायर्ड हुए हैं उनके द्वारा रचित अभंग प्रवाह जो की मराठी भाषा में प्रकाशित की गई है इसका विमोचन भी किया । इस अवसर पर महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज के संरक्षक राजकुमार भजे, संजय वालगुंजे, सुरेश वड़ीचार, अध्यक्ष ध्रुव कुमार बांगरे, सचिव संतोष प्रभाकर भजे साथ ही विजय ढ़ोमने, अलकाताई लेले, योगेन्द्र कुर्वे, सुधीर शेट्ये, शंकरराव भजे, सरिता डुंभरे, दिलीप पोगड़े, निखिलेश उरकुड़े, विनायक येरपुड़े, शेखर रोकड़े, सुशील राव पोगड़े, गोपाल खरवड़े, शरद रोकड़े, दिनेश डिब्बे आदि के साथ इस समारोह में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन योगिता ढोमने व सुकेशिनी भजे ने किया।