बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर महाराष्ट्र मंडल में वर्कशाप 15 फरवरी को
- शिक्षाविद् विजय चोपड़ा और मुकेश शाह 10वीं-12वीं के बच्चों को देंगे एग्जाम टिप्स
- मंडल अध्यक्ष अजय काले परीक्षा के बीच खुद को पाजिटिव रखने के बताएंगे गुर
रायपुर। सीबीएसई और सीजी बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर है, ऐसे में जहां बच्चों पढ़ाई में जुटे हैं वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों को पढ़ाई में पूरी मदद करने के साथ उन्हें स्ट्रेस फ्री रखना चाहते है। ऐसे में महाराष्ट्र मंडल रायपुर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे से बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर वर्कशाप का आयोजन करने जा रहा है। कार्यशाला में रायपुर के प्रतिष्ठित शालाओं के अनुभवी शिक्षकगण और शिक्षाविद् बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे।
संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्रभारी परितोष डोनगांवकर ने बताया कि कार्यशाला में वर्धमान इंग्लिश मीडियम स्कूल के डायरेक्टर विजय चोपड़ा, छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम स्कूल के डायरेक्टर मुकेश शाह और महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। यह कार्यशाला पूर्णतः निशुल्क है।
परितोष ने आगे बताया कि इस कार्यशाला में मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय, छत्रपति शिवाजी इंग्लिस मीडियम स्कूल और वर्धमान इंग्लिस मीडियम स्कूल के साथ अन्य स्कूलों के विद्यार्थी भी भाग लेकर अनुभवी शिक्षकगणों से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।