दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल के गरबा महोत्सव में रीमिक्स बीट्स की धूम… चौकड़ी, छकड़ी पर थिरके सभासद

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में आयोजित एक दिवसीय गरबा महोत्सव में मां अंबे की स्तुति से शुरू हुए गरबा में रीमिक्स बीट्स सुनाई दी। भारत माता और राधा कृष्ण जैसे ड्रेस कोड में पहुंचे मंडल के आजीवन सभासदों ने जमकर गरबा किया।

गरबा करने पहुंचे सभासदो ने कहा कि गरबा महोत्सव में मार्डन बीट पर झूमने को मौका तो मिला ही, साथ ही मां अंबे की भक्ति का अवसर भी मिला। सबने मिलकर खूब धमाल भी किया।

मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले और मंडल उपाध्यक्ष गीता दलाल ने बताया कि मंडल के सदस्यों की मांग पर इस वर्ष एक दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। 

कहीं चौकड़ी के साथ पैर की थिरकन व ताली की ताल, तो कहीं उलटा घुमकर छकड़ी ताल में पांव व हाथों का तालमेल के साथ युवतियों, महिलाओं और युवाओँ ने जमकर गरबा खेला। पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे प्रतिभागी चौकड़ी, छकड़ी, डांडिया पर जमकर थिरके।