कष्ट निवारण, धन और समृद्धि के लिए... 1 मई को करें मोहनी एकादशी का व्रत... रखें इन बातों का ख्याल
2023-04-30 06:03 PM
173
1 मई दिन सोमवार को मोहिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। हर वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी तिथि पड़ती है। इस दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार लेकर राक्षसों से अमृत लेकर देवताओं को अमृतपान करवाया था इसलिए इस एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है। इस एकादशी पर रवि योग और ध्रुव योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है। ज्योतिष शास्त्र में मोहिनी एकादशी का महत्व बताते हुए कुछ उपाय भी बताए गए हैं। एकादशी तिथि पर इन उपायों के करने से भगवान विष्णु के आशीर्वाद के साथ साथ धन, दौलत, संपत्ति और इच्छाओं की पूर्ति भी होती है। साथ ही कई तरह की समस्याएं चुटकियों में हल हो जाती हैं। आइए जानते हैं मोहिनी एकादशी पर कौन से उपाय करने चाहिए...
तुलसी में जल ना चढ़ाएं
मोहिनी एकादशी के दिन सुबह-शाम भगवान विष्णु के साथ तुलसी की भी पूजा करनी चाहिए और घी के पांच दीपक जलाने चाहिए। साथ ही 11, 21, 51 या 108 बार परिक्रमा करनी चाहिए, परिक्रमा करते समय 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जप करते रहें। ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है और वातावरण सकारात्मक बना रहता है। लेकिन ध्यान रखें कि तुलसी माता एकादशी के दिन जल ना चढ़ाएं और तुलसी दल ना तोड़ें। इस दिन तुलसीजी भगवान विष्णु के साथ उपवास रखती हैं।
पीपल को करें जल अर्पित
आर्थिक समस्याएं पीछा नहीं छोड़ रहीं तो एकादशी के दिन तुलसी के साथ पीपल के पेड़ की पूजा करें। पीपल पर सुबह एक लोटे जल में थोड़ी चीनी मिलकर पीपल की जड़ में अर्पित करें। इसके बाद शाम के समय उसी पीपल के पास घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि एकादशी तिथि के दिन पीपल में भगवान विष्णु का वास माना गया है। ऐसा करने से धन संबंधित समस्या भगवान विष्णु की कृपा से दूर हो जाती है और कर्ज से भी मुक्ति मिल जाती है।
कान्हा को भेंट करें बांसुरी
मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को दक्षिणावर्ती शंख गंगाजल भरकर अभिषेक करना चाहिए और साथ में माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा विष्णु सहस्त्रनाम और श्रीसूक्त का पाठ करें और भेंट स्वरूप कान्हा को बांसुरी जरूर दें। ऐसा करने से घर में धन धान्य की कमी नहीं होती और भाग्य का साथ मिलने से सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाते हैं। साथ ही ग्रहों के अशुभ प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है।
लड्डू गोपाल की करें पूजा
मनोकामना पूर्ति और विवाह में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए मोहिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा पीले वस्त्र पहनकर करें। साथ ही पीली ही चीजें जैसे फल, फूल, पीले वस्त्र आदि चीजें अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन आप भगवान विष्णु का केसर और दूध में तुलसी मिलाकर अभिषेक करें, अगर घर में लड्डू गोपाल हैं तो उनका भी कर सकते हैं। ऐसा करने से धीरे-धीरे सभी इच्छाएं पूरी होने लगती हैं।
धन वृद्धि के लिए करें उपाय
मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा स्थल पर 11 रुपए और सात पीली कौड़ियां, साल हल्दी की गांठों को पीले कपड़े में बांधकर रख दें। इसके बाद विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। पूजा करने के बाद रुपए और पीले कपड़े में बंधी चीजों को धन के स्थान जैसे तिजोरी या अलमारी में रख दें। ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है और कुंडली में गुरु की स्थिति भी मजबूत होती है।