शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

Board Exam 2023: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा कल से, आज जरूर कर लें इन चीजों की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा कल यानी एक मार्च से शुरू होने वाली है। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों और शिक्षकों को कुछ नियमों का पालन करना होगा। दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी किये गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बोर्ड एग्जाम में सुटूडेंट्स और टीचर्स को कुछ नियमों का पालन करना होगा।
 
 
परीक्षा के दौरान अगर किसी शिक्षक के पास मोबाइल ऑन मिलता है तो, उसपर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि पेपर लीक होने की घटनाओं को देखते हुए बोर्ड ने ये कदम उठाया है। संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के प्राचार्य और माध्यमिक शिक्षा मंडल के विषय समिति सदस्य मनीष गोवर्धन ने कहा कि परीक्षा हाल में पेपर शुरू होते ही। प्रश्न पत्र को 10 मिनट तक पढ़ने के बाद हल करना प्रारंभ करें।
 
 
 
सबसे पहले आसानी से बनने वाले प्रश्नों को हल करें, जो उत्तर नहीं बन रहे हैं उनके लिए उत्तर की शब्द सीमा के अनुसार स्थान छोड़कर आगे बढ़ें। प्रथम चरण के पश्चात विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, इसके पश्चात उन रिक्त स्थानों के प्रश्नों को हल करना चाहिए। सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है, क्योंकि दो चरणों में उत्तर लिखने के बाद निश्चित रूप से उन प्रश्नों को भी हल करने में सहायता मिल जाएगी, जिनका उत्तर याद नहीं है।
 
 
बोर्ड के नियम 
शिक्षकों को मोबाइल स्विच ऑफ रखना होगा। 
परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले छात्रों को एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा। 
एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार की पर्ची पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। 
एग्जाम हॉल में कैलकुलेटर और मोबाइल प्रतिबंधित होगा।