शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

रविवार से बदलने वाली है... इन पांच राशि के जातकों की किस्मत... क्या है खास, जानिए

डेस्क। जीवन में शुक्र सुख और समृद्धि के ग्रह के तौर पर प्रतिष्ठित हैं। माना जाता है कि जिन जातकों की राशि में शुक्र की स्थिति अच्छी होती है, उनके जीवन में प्रेम, काम, कला, समृद्धि हमेशा बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रविवार 12 मार्च को शुक्र ग्रह अपना स्थान बदल कर मेष राशि में जा रहे हैं, ऐसे में ग्रहों के प्रभाव में भी परिवर्तन स्वाभाविक है, तो राशियों में भी इसके प्रभाव निश्चित ही पड़ेंगे।
 
 

राशियों पर प्रभाव
मेष —: शुक्र का ये गोचर मेष राशि के लग्न भाव में हो रहा है, तो जाहिर है कि यह शुभ प्रभाव लेकर आएगा। जातकों की पर्सनैलिटी में सकारात्मक बदलाव होंगे, परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही आर्थिक लाभ की प्रबल संभावना है। 
मिथुन —: इस राशि में गोचर ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है। शुक्र और राहु की युति से हर क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। धन की अचानक प्राप्ति और प्रमोशन की संभावना बन रही है। रुके हुए सभी कार्य भी पूरे हो जाएंगे।
सिंह —: सिंह राशि में शुक्र का गोचर नवम भाव में होने जा रहा है। शुक्र और राहु की युति जीवन में सकारात्मक प्रभाव आएगा। कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना है। नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है।