यहां प्रायोगिक ज्ञान लेकर बच्चे सीख रहे विज्ञान के ज्ञान को
2023-03-12 12:52 PM
109
रायपुर। यूं तो सभी स्कूलों में साइंस के लिए लैब बनाए जाते है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी लैब की सुविधा है। लेकिन ज्यादातर स्कूलों में लैब कुछ ही दिनों के लिए खुलते है। यानी जब संबंधित विषय की पढ़ाई क्लास में करा ली जाएगी, फिर दो चार दिनों के लिए बच्चों को लैब में ले जाया जाता है। लेकिन राजधानी स्थित संत ज्ञानेश्वर स्कूल बच्चों को प्रायोगिक ज्ञान देकर विज्ञान के ज्ञान से परिचित कराया जाता है।
स्कूल की शिक्षिका दीपा चक्रवर्ती ने बताया कि हमारे स्कूल में बने लैब में बच्चों को स्कूल के प्रारंभ से ही परिचित कराया जाता है। स्कूल के साइंस लैब में पढ़ाई से संबंधित सभी उपकरण उपलब्ध है। बच्चों को क्लास रूम में कोई विषय समझाने के बजाए प्रैक्टिकल रूम में समझाना आसान होता है। जीवविज्ञान, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र के सभी छात्रों को हर प्रकार की परीक्षा के लिए सत्र के प्रारंभ से तैयार करते है।
उन्होंने बताया कि बच्चों को देखी हुई चीजें जल्दी याद होती है। पढ़कर याद रखना उससे थोड़ा कठिन है। ऐसे में बच्चों को डिजिटल लेक्चर भी दिया जाता है। स्कूल में रसायन शास्त्र के लिए बड़ी प्रयोगशाला है, जिसमें परखनली से लेकर ब्यूरेट पीपेट सभी उपकरण उपलब्ध हैं। बच्चे बड़े चाव से प्रायोगिक कार्य करते हैं।