मनोरंजन

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन

डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले कई सप्ताह से सांस की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। इस परेशानी के कारण वे 1 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए थे और करीब 11 दिनों तक भर्ती रहे थे। धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, करण जौहर ने भावुक पोस्ट में दी जानकारी।

 

Dharmendra passes away at the age of 89, confirms Karan Johar in emotional post

Read @ANI Story | https://t.co/8tQNh69JNp#Dharmendra #KaranJohar #DharmendraDeol #IndianCinema

— ANI Digital (@ani_digital) November 24, 2025 family: "Aparajita","serif";color:#222222;background:white"> 

 

डॉक्टर्स ने हालत स्थिर होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था और घर पर ही इलाज कराने की सलाह दी थी। तब से उनका घर पर ही इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार को अचानक उनके निधन की खबर सामने आई। धर्मेंद्र की उम्र 89 साल थी, जिसकी वजह से उनके लिए हेल्थ प्रॉब्लम्स से रिकवर करना मुश्किल हो गया था।