दिग्गज कांग्रेस नेता के बेटे ने... कांग्रेस का हाथ छोड़... भाजपा का थामा दामन... 3 माह पहले कह दिया था अलविदा
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटोनी के बेटे अनिल एंटोनी भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/7JfbNYbcCS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
पार्टी छोड़ने से पहले अनिल एंटनी केरल में कांग्रेस का सोशल मीडिया सेल चलाते थे। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनका बीजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि अनिल एंटनी एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं। जब मैंने अनिल एंटनी की साख देखी तो मैं बहुत प्रभावित हुआ। उनके विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के समान हैं। हमें विश्वास है कि वह बहुत सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे और दक्षिण भारत में बीजेपी के पदचिह्न को बढ़ाने में मदद करेंगे।
एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं: अनिल एंटोनी, दिल्ली https://t.co/5fJsh889Oq pic.twitter.com/ZkKELFzgiq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023