देश-विदेश

जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों की मौत... मुख्यमंत्री ने जताया शोक... दिए जांच के निर्देश

बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों की मौत हो गई है, तो 10 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है। इस मामले को लेकर डीआईजी चंपारण रेंज ने 7 लोगों की गिरफ्तारी का दावा किया है। वहीं मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि 'यह बहुद ही दुखद घटना है, मैंने इसकी पूरी जानकारी मांगी है।'

गुजरात के बाद बिहार ने प्रदेश में शराब प्रतिबंधित कर रखा है। जिसका दुष्प्रभाव रह—रहकर सामने आ रहा है। खुलेआम शराब नहीं मिलने की वजह से शराब तस्करों के पौ—बारह हो रहे, तो नकली और जहरीली शराब पीने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। एक तरफ जहां अवैध शराब के नाम पर दोगुने दाम लिए जा रहे हैं, तो अनाप—शनाप शराब लोगों की परोसी जा रही है। नतीजतन, कहीं लोग दम तोड़ रहे हैं, तो कहीं बीमार पड़ रहे हैं। 
 

ताजा मामला बिहार के मोतीहारी से सामने आया है, जहां पर कथित जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों की मौत हो गई है, तो उसी शराब को पीकर 10 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं। उन सभी को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।  

----------