देश-विदेश

बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच किया जांच

डेस्क। दिल्ली हाईकोर्ट के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार को मिली धमकी के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर चुका है। दिल्ली हाईकोर्ट में भी सुबह 8:39 बजे एक ईमेल के जरिए धमकी मिली थी, जिसमें परिसर में तीन बम होने और दोपहर 2 बजे तक खाली करने की चेतावनी दी गई थी। इस ईमेल ने न्यायाधीशों, वकीलों और कर्मचारियों में दहशत फैला दी।

 

दिल्ली हाईकोर्ट में सुबह कार्यवाही के दौरान कर्मचारियों ने न्यायाधीशों को धमकी की सूचना दी, जिसके बाद वे तुरंत अदालत कक्षों से बाहर निकल गए। कुछ न्यायाधीश सुबह 11:35 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्यवाही करते रहे। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिसर को सील कर तलाशी शुरू की। वकीलों, कर्मचारियों और क्लर्कों को बाहर निकाला गया। ईमेल में दावा किया गया कि बम दोपहर की नमाज के बाद फटेंगे। दोनों हाईकोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच जारी है।

 

----------