देश-विदेश

साइक्लोन का असरः गुजरात में 940 गांव अंधेरे में डूबे, 524 पेड़ उखड़े

Cyclone Biporjoy अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय गुरुवार शाम गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ तट से टकराया। तट से टकराने के बाद इससे भारी तबाही हुई है। चक्रवात की चपेट में आने से 22 लोगों के घायल होने और 940 गांवों के अंधेरे में डूबने की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब कमजोर पर पड़ गया है। इसने राजस्थान के ऊपर दबाव का क्षेत्र बनाया है। राजस्थान के दो जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। बाडमेर सहित दो जिलों में रेड अलर्ट है। चक्रवात से करीब ५२४ पेड़ों के उखड़ने की खबर है।

चक्रवात ने गुजरात के तटीय इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया है। तट से टकराने के बाद तेज हवाओं और बारिश की चपेट में आने से बिजली के खंभे उखड़ गए और बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा। इशके चलते मालिया तहसील के 45 गांव अंधेरे में डूब गए। मोरबी पीजीवीसीएल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जेसी गोस्वामी ने कहा कि वे बाकी बचे नौ गांवों में बिजली व्यवस्था को बहाल कर रहे हैं।

चक्रवात पर गुरुवार देर रात मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया। उसने शुक्रवार सुबह तक चक्रवात के कमजोर होने की उम्मीद जताई। आईएमडी ने कहा कि चक्रवात कमजोर होकर शाम तक गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील होगा। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गंभीर चक्रवाती तूफान अभी सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के ऊपर है और इसके उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ने की संभावना है। शुक्रवार को राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है। बाडमेर सहित दो जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है।

----------