देश-विदेश

हाई-टेक तकनीक से गांजे की खेती..... मेडिकल स्टूडेंट समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

डेस्क। उच्च शिक्षित वर्ग और संभ्रांत परिवार के युवा भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। नशे की लत ने युवाओं को इस कदर जकड़ लिया है  कि इसकी पूर्ति के लिए युवा अब अपने घरों में भी अवैध रूप से गांजे का पौधा रोपण करने लगे हैं। कर्नाटक में एक मेडिकल छात्र समेत तीन लोग अपने घरों में गांजा उपजा रहे थे। वे खुद भी स्टूडेंट्स हैं और शिवमोग्गा में अन्य स्टूडेंट्स को भी बेचा करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से गांजा, गांजे के बीज और चरस बरामद किए हैं। इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। आरोपियों की पहचान विघ्नराज, पंडीदोराई और विनोद कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि वे हाई-टेक तकनीक का इस्तेमाल कर नशीला पदार्थ उपजा रहे थे। शिवमोग्गा एसपी मिथुन कुमार ने बताया कि विघ्नराज प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का स्टूडेंट है। वहीं दो अन्य लोग बेचने में मदद करते थे। पुलिस ने 227 ग्राम गांजा, डेढ़ किलो कच्चा गांजा, दस ग्राम चरस और छोटे बोतल में गांजे की बीज भी बरामद की है।

जनवरी 2023 में मंगलूरु पुलिस ने ऐसे 10 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया था, जो गांजे के पेडलिंग कर रहे थे. उनके पास से दो किलो ये नशीला पदार्थ बरामद किया गया था। इन्हीं मामलों के आधार पर मंगलूरु पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तटीय जिले में मेडिकल और डेंटल के बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ड्रग्स पेडलिंग से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार किए गए स्टूडेंट्स पीजी, अपार्टमेंट्स और होस्टल में रह रहे थे।

----------