देश-विदेश

बाबा अमरनाथ की पहली आरती का सामने आया वीडियो... वैदिक विधान से की गई आरती

शनिवार को आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित गुफा मंदिर के लिए तीर्थयात्रियों (Amarnath pilgrims)के पहले जत्थे के साथ रवाना हुआ। गांदरबल के उपायुक्त श्यामबीर ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बालटाल आधार शिविर से हरी झंडी दिखाकर 62 दिवसीय तीर्थयात्रा की शुरुआत की। 

वहीं आज श्री बाबा अमरनाथ हिमशिवलिंग की पहली आरती का वीडियो भी जारी हुआ है, जिसमें गुफा के भीतर बाबा अमरनाथ की आरती में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ भी नजर आ रही है, तो श्राइन बोर्ड के पुजारी बाबा अमरनाथ की वैदिक विधान से आरती करते नजर आ रहे हैं। 
 

विदित है कि दो दिनों बाद श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है, जिसके चलते कांवरियों की यात्रा शुरु हो चुकी है और प्रथम सोमवार को ज्यादातर ज्योर्तिलिंगों में जलाभिषेक करने कांवरिएं पहुंचने लगेंगे। इसी क्रम में बाबा अमरनाथ तक पहुंचने के लिए भी लोगों का जत्था रवाना हो चुका है। बता दें कि इस बार सावन का अधिकमास भी पड़ रहा है, लिहाजा इस साल श्रावण मास 59 दिनों का होगा।  

----------