मुंबई। भारत में ड्रग्स की सप्लाई का गोरखधंधा धड़ल्ले से फल—फूल रहा है, इसके उदाहरण लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक विदेशी नागरिक को 13 करोड़ कीमती 1.3 किलो कोकीन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक विदेशी नागरिक को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से 1.3 किलो कोकीन बरामद की है। इस कोकीन की अनुमानित कीमत 12.98 करोड़ रुपए है। कस्टम विभाग के हत्थे चढ़े इस विदेशी नागरिक ने कोकीन को एक बैग में छिपाकर रखा था।
कस्टम विभाग ने जब कोकीन को बरामद किया, तब इसे किस तरह से बैग में छिपाया गया था, उसे खोलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा कि ड्रग्स स्मलिंग के लिए पैडलर किस—किस तरह से हथकंडे अपनाकर सुरक्षा और जांच एजेंसियों की आंख में धूल झोंकते हैं।
गौरतलब है कि मुंबई एयरपोर्ट पर ही कस्टम विभाग ने इसी साल जनवरी में भी 28 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त की थी। उस दौरान भी आरोपी एक बैग में छिपाकर कोकीन की तस्करी कर रहे थे। वह कोकीन अदीस अबाबा से भारत लाई गई थी। इस मामले में कस्टम विभाग ने एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया था। आरोपी व्यक्ति नैनीताल का निवासी था और उसे किसी महिला ने सोशल मीडिया के जरिए कोकीन भारत लाने के लिए तैयार किया था।