देश-विदेश

पैसे दो और ब्लू टिक लो... ट्विटर के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम भी इसी राह पर... इसी हफ्ते से शुरु होगी सर्विस

अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाखों—करोड़ लोग अपनी आईडी बना चुके हैं। मुफ्त में मिलने वाली इस सर्विस के लोग इस कदर आदी हो चुके हैं कि एक दिन में कई घंटे सिर्फ सोशल मीडिया पर लोग ​बीता रहे हैं, लेकिन अब मुफ्त में मिलने वाली सुविधाएं बंद होने वाली हैं। 

फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान कर दिया है कि अब मेटा सब्सक्रिप्शन के बदले यूजर्स को कीमत चुकानी होगी। इससे पहले ट्विटर ने भी यही किया है और ब्लू टिक केवल उन्हें ही दिया जा रहा है, जो रकम अदा कर रहे हैं। 

मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए ट्विट किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि वेब पर हर महीना 11.99 डॉलर यानी 1000 रुपए और आईओएस पर 14.99 डॉलर यानी 1200 का भुगतान करना होगा। यह रकम अदा करने के बाद यूजर्स को वेरिफाइड कर दिया जाएगा और ब्लू टिक मिल जाएगा। 

हालांकि इस वेरिफिकेशन का फायदा यूजर्स के हित में है। इससे जहां अकाउंट सेफ हो जाएगा, वहीं फर्जी अकाउंट से काफी राहत मिल जाएगी। साथ ही सीधे कस्टमर सपोर्ट मिलने का दावा भी जुकरबर्ग ने किया है।  

----------