रायपुर

छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी

रायपुर | लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होनी है | 

मनेन्द्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मतदान किया। स्कूटी पर पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे। खड़गवां ब्लाक के रतनपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 134 प्राथमिक शाला रतनपुर में मतदान किया।

बिलासपुर में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मतदान किया। वह मतदान केंद्र पर सपरिवार पहुंचें थे। उन्होंने युवाओं को बढ़ चढ़कर मतदान करने को प्रेरित किया | उन्होंने कहा जनता से नकारे हुए नेता फिर नकारे जाएंगे। छत्तीसगढ़ की 11 में से 11 सीटें भाजपा जीत रही है। मतदान को लेकर जनता में गजब का उत्साह है। ये उत्साह विकसित भारत के निर्माण के लिए है।

छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक का मतदान प्रतिशत | 

कोरबा में 15.54 फीसदी मतदान, जांजगीर-चांपा में 12.85 फीसदी मतदान, दुर्ग में 13.96 फीसदी मतदान, बिलासपुर में 10.38 फीसदी मतदान,

रायगढ़ में 18.05 फीसदी मतदान, रायपुर में 09.78 फीसदी मतदान व सरगुजा में 13.80 फीसदी मतदान हुआ है |