विराट और यशस्वी आईपीएल में परस्पर विरोधी... पर जायसवाल को बड़े भाई की तरह कोहली ने दी Tips
As special as it gets ????????????
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
???????? ???????????????????????????????????????? ???????????????????????????????????????????? ft. @imVkohli & @ybj_19 ????????????????#TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets | @rajasthanroyals pic.twitter.com/gkdyCB3hXf
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल का फोटो शेयर किया है। इस फोटो में विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल को टिप्स देते नजर आ रहे हैं। वहीं, यशस्वी जयसवाल गौर से विराट कोहली की बातों को सुन रहे हैं। बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि विराट कोहली मौजूदा वक्त के किंग हैं, लेकिन यशस्वी जयसवाल आगामी दिनों के बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।