सूर्यकुमार ने हवा में... तिलक के साथ किया जोरदार प्रैंक... ट्वीट पर आ रहे धड़ाधड़ लाइक्स और कमेंट्स
Chain se sona hai toh jaag jao ????????????#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @surya_14kumar @TilakV9 MI TV pic.twitter.com/1SjiJtSSx7
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 25, 2023
गौरतलब है कि मुंबई ने लखनऊ को एलिमिनेटर मुकाबले में हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है, उसने 81 रनों से जीत दर्ज की थी। अब उसका सामना गुजरात टाइटंस से होगा। गुजरात को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई और गुजरात के बीच दूसरे क्वालीफायर का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। फाइनल में उसका सामना चेन्नई से होगा। आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।