खेल

भारत—ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरु, पहले दिन 263 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर खत्म हो गई है, मोहम्मद शमी ने आखिर में मैथ्यू कुनहेनमैन का विकेट लिया। मोहम्मद शमी ने इस पारी में कुल 4 विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को 3-3 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 81, पीटर हैंड्सकोम्ब ने 72 रनों की पारी खेली। दिल्ली में खास बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर टेस्ट से बेहतर स्कोर बनाया है। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मुकाबला आज से शुरु हुआ है। दिल्ली में हो रहे इस टेस्ट मैच में आज ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उनके इस फैसले को गलत साबित करने के लिए शुरुआती दौर में ही भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया को जोरदार झटका दिया। अश्विन ने महज 3 बॉल में ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाजों को आउट कर दिया है। पहले मार्नस लैबुशेन और फिर स्टीव स्मिथ को पैवेलियन लौटा दिया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया जो रनों की रफ्तार बढ़ा रहा था, वह अब बैकफुट पर आ गया। 

इधर दूसरी छोर पर रवींद्र जडेजा ने भी धाकड़ गेंदबाजी का नमूना दिखाया और एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया। वहीं मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी ने भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। इस बीच शमी ने ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा से शतक की उम्मीद थी, लेकिन 81 रनों के निजी स्कोर पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में ख्वाजा रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। यहां पर राहुल ने कोई गलती नहीं की और कमाल का कैच पकड़ लिया। केएल राहुल पूरी तरह हवा में उछले और एक हाथ से कैच लपका। रवींद्र जडेजा का यह 250वां टेस्ट विकेट रहा और उस्मान ख्वाजा (81) शतक से चूक गए।