एशिया टीम के लिए टीम इंडिया का... सोमवार को होगा ऐलान... वर्ल्ड कप पर भी रहेगा फोकस
2023-08-20 05:55 PM
337
एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि अभी तक एशिया कप के लिए टीम इंडिया की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है। यह इंतजार सोमवार को समाप्त हो जाएगा। यानी सोमवार को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में सोमवार दोपहर तकरीबन 12 बजे मीटिंग होगी। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान किया जाएगा।
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ रहेंगे मौजूद...
हालांकि, इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौके पर मौजूद रहेंगे, या फिर वीडियो कॉल के जरिए जुड़ेंगे, यह फिलहाल साफ नहीं है। अजीत अगरकर और रोहित शर्मा के अलावा मीटिंग में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ बीसीसीआई चयन समिति को इनपुट्स देंगे, लेकिन टीम चयन पर आखिरी फैसला बीसीसीआई के चयनकर्ता करेंगे।
एशिया कप के अलावा वर्ल्ड कप पर नजरें...
ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप के लिए टीम चयन आगामी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए ज्यादातर ऐसे खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाएगी, जो वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। वहीं, भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा।