खेल

CRICKET : दूसरी पारी में जडेजा में मचाया धमाल... 7 कंगारुओं के चटकाए विकेट... 113 में सिमट गई ऑस्ट्रेलिया

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर—गावस्कर ट्राफी टेस्ट सीरिज का दूसरा मुकाबला जारी है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे, तो जवाब में भारत 262 रनों में सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया महज 113 रन ही जोड़ पाई। इसमें से 53 रन बनाने के लिए कंगारुओं ने 9 विकेट गंवा दिए। अब भारत 115 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है। हालांकि भारत के दो सलामी बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके हैं। 

खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जडेजा ने कंगारुओं को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाज दहाई तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। तो वहीं जडेजा ने 7 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस बीच रविचंद्रन अश्विन ने भी जडेजा का पूरा साथ निभाया और 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। 

वन—डे की तरह चल रहा टेस्ट
दिल्ली में खेले जा रहे बॉर्डर—गॉवस्कर ट्राफी के दूसरे मुकाबले का आज तीसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया अपनी दोनों पारी में 263 और 113 रन बनाकर अब गेंदबाजी कर रही है, तो भारत ने पहली पारी 262 रन बनाया था और फिलहाल दो विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाकर लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। भारत के हाथ में अभी 8 विकेट है और महज 56 रन बनाने हैं, जबकि आज दिनभर का खेल अभी भी बाकी है। यानी टेस्ट मैच आज तीसरे दिन ही पूरा होने की स्थिति में है। दोनों ही टीमों की पारियों पर गौर किया जाए तो टेस्ट सीरिज, वन—डे मैच की तरह प्रतीत हो रहा है।