खेल

भारत की शानदार शुरूआत, 15 रन में पांच विकेट झटके

रायपुर। राजधानी रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहा है। मैच की शुरूआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैच में भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी टिक नहीं पाए। सिर्फ 15 रनों पर पांच विकेट न्यूजीलैंड की टीम ने खो दिया। 

भारतीय टीम आज का मैच जीत जाती है तो सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी। तेज गेंजबाज शार्दुल ठाकुपर ने पांचवा झटका दिया। उनकी बाल पर कीवी टीम के कप्तान कैच आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने 15 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया था।