खेल

भारत-अफगानिस्तान टी-20.... इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज होगा मुकाबला 1-0 की बढ़त बना चुकी है टीम इंडिया

डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 रविवार 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया की नजरें आज दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाने पर होगी।

सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया था। मोहाली की तरह इंदौर की पिच भी बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग जैसी है। यहां खिलाड़ियों को बैटिंग करना खूब रास आता है और बल्लेबाजों के लिए यहां पिछला रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में अभी तक कुल तीन टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें 2 बार 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है, वहीं 4 बार टीम 150 के पार पहुंचने में कामयाब रही है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए यह जानना काफी सुखद रहेगा कि इसी मैदान पर भारत एक बार 260 रनों का स्कोर भी बना चुका है। टीम इंडिया ने यह कारनामा 2017 में श्रीलंका के खिलाफ किया था।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2022 में इस मैदान पर आखिरी टी-20 खेला गया था, तब मेहमान टीम ने 228 रनों का लक्ष्य देकर भारत को मुश्किल में डाला था। टीम इंडिया इस स्कोर के सामने 178 रनों पर ही सिमट गई थी।